आर. के. जोशी
नोहर। स्थानीय सवेरा सेवा संस्थान के नेहरू नगर स्थित निवाला प्रोजेक्ट स्थल पर दिवंगत स्काउट मास्टर शिवमोहन बहड़ की आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम दिवंगत गुरुजी के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। श्रद्धांजली सभा में स्काउट एवं सामाजिक क्षेत्र के अनेक व्यक्तियों ने दिवंगत गुरुजी के जीवन के जुड़ी स्मृतियों को याद किया।आप सवेरा सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य के रूप में आपने कस्बे के प्रति सामाजिक जिम्मेवारी का निर्वाह हेतु जिस सामाजिकता की अलख जगाई वो निरंतर जारी है।इस मौके टीम सवेरा के सवेरियन रफीक चौहान ने बताया की प्रतिवर्ष की भांति श्रद्धेय गुरुदेव की स्मृति में टीम सवेरा के “एक परिवार एक रजाई” के अल्प प्रोजेक्ट की भी इस मौके शुरुआत हुई, जिसमें नगरी के सहयोग से आगामी मंकर संक्रांति तक जरूरतमंद परिवार को महिला मुखिया को रजाई उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मौके श्रीमति पुष्पा आसोपा,भूषण दाधीच, ओम लालवानी, स्थानीय स्काउट सचिव जगासिंह, गणेश सेवग, मोहन डाबी, जगतपाल शर्मा, शेरसिंह सुड्डा, बंशीलाल वर्मा, हेतराम, कृष्ण वर्मा, दीपक छींपा, मुरलीधर छींपा उपस्थित रहे।












Leave a Reply