हर घर तिरंगा अभियान के तहत 44वीं वाहिनी एसएसबी नरकटियागंज द्वारा तिरंगा मोटरसाइकिल रैली का आयोजन

Spread the love

पी के गुप्ता

नरकटियागंज। 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत एक भव्य मोटरसाइकिल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट श्री बलवंत सिंह नेगी द्वारा किया गया।इस रैली का मुख्य उद्देश्य भारत की स्वतंत्रता के 79 वर्षों के गौरवमयी इतिहास एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।रैली का शुभारंभ 44वीं वाहिनी मुख्यालय से हुआ और यह ऐतिहासिक स्थल रामपुरवा अशोक स्तंभ तक 20 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों और स्कूलों से होकर गुज़री। इस दौरान आम नागरिकों और विद्यार्थियों को देशभक्ति के प्रति जागरूक किया गया।रैली के मार्ग में नरकटियागंज शहीद चौक, नरकटियागंज चौक, पचरुखिया, पिपरा, अमौलवा, भितिहरवा, भतौरा, मेघौली, वेलवकोठी, बहुहारी, पिपरहा एवं रामपुरवा महादलित टोला जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया और समापन पुनः 44वीं वाहिनी मुख्यालय पर हुआ।
इस देशभक्ति रैली में द्वितीय कमान अधिकारी नीरज कुमार थापा (क्षेत्रीय मुख्यालय बेतिया), उप कमांडेंट ज्ञानेंद्र कुमार (44वीं वाहिनी नरकटियागंज), उप कमांडेंट साशिन शर्मा (44वीं वाहिनी), उप कमांडेंट अजय कुमार सिन्हा (क्षेत्रीय मुख्यालय बेतिया), सहायक कमांडेंट (संचार) रियाश. पी. (44वीं वाहिनी नरकटियागंज), निरीक्षक / सामान्य मनोज कुमार सहित 44वीं वाहिनी और क्षेत्रीय मुख्यालय बेतिया के 100 से अधिक अधीनस्थ अधिकारी एवं बलकर्मी शामिल हुए।यह कार्यक्रम स्थानीय नागरिकों के बीच देशभक्ति की भावना को सशक्त करने और स्वतंत्रता दिवस की महत्ता को याद दिलाने वाला प्रेरणादायी आयोजन रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *