अमित गुप्ता
देहरादून। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ(BSPS) उत्तराखंड की ओर से दुधली केमरी गांव में हरेला पर्व मनाया गया। वन विभाग की लच्छीवाला रेंज के सहयोग से इस मौके पर विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के 150 पौधे रोपे गए। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर हरीश कोठारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम के आह्वान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में पूरे प्रदेश में पौधरोपण किया जा रहा है। उन्होंने हरेला का आयोजन करने के लिए पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। कार्यकम का समापन प्रदेश अध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री ने आभार व्यक्त करते हुए किया।
कार्यकम में संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री गिरधर शर्मा, गढ़वाल प्रभारी नवल खाली, प्रदेश सचिव एसपी दुबे, देहरादून जिला अध्यक्ष गौरव गुलेरी, उपाध्यक्ष शिवेश शर्मा, पौड़ी जिला अध्यक्ष पंकज मंडोली, उपाध्यक्ष पवन रावत, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अजय राणा, विवेक तोमर, अमित गुप्ता, वन दरोगा पंकज रावत समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।












Leave a Reply