विशाल
नैनीताल। विजिलेंस यूनिट कुमाऊं की टीम ने जनपद नैनीताल की तहसील गरुड़ में तैनात डंगोली के पटवारी प्रवीण टाकुली को टीम ने 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें शिकायतकर्ता ने पटवारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार स्यालीस्टेट के एक युवक ने शिकायत करते हुए बताया कि स्थानीय पटवारी द्वारा जमीन की पैमाइश के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है। विजिलेंस ने शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद ट्रैप टीम का गठन किया। योजना के तहत जैसे ही आरोपी पटवारी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। बरामद नगदी को जब्त कर लिया गया है। विजिलेंस विभाग ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी से पूछताछ के साथ ही उससे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है। इस कार्रवाई से तहसील क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। विजिलेंस विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो इसकी शिकायत निडर होकर करें।











Leave a Reply