भाजपा नेता काशीराम गोदारा के आवास पर 27 गांवों के किसानों की जनसुनवाई
नरेन्द्र कुमार सोनी
नोहर । भाजपा नेता एवं किसान हितैषी श्री काशीराम जी गोदारा के नोहर स्थित आवास पर क्षेत्र के 27 गांवों से बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए। जनसुनवाई के दौरान किसानों ने पानी चोरी एवं सिंचाई जल के समान वितरण को लेकर अपनी समस्याएं और मांगें रखीं।
किसानों ने बताया कि कुछ स्थानों पर निर्धारित मानक से अधिक पानी लेने वाले मोघों के कारण टेल क्षेत्र के किसानों को उनके हक का पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने मांग की कि सभी किसानों को मानक अनुरूप समान रूप से पानी उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसी का अधिकार प्रभावित न हो। जनसुनवाई में किसानों की बात ध्यानपूर्वक सुनते हुए काशीराम जी गोदारा ने कहा कि “मेरा जीवन किसानों को समर्पित रहा है और आगे भी रहेगा।
मेरे शरीर का एक-एक खून का कतरा किसानों के हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा।” उन्होंने विश्वास दिलाया कि टेल क्षेत्र के किसानों को उनका पूरा हक का पानी अवश्य मिलेगा। श्री गोदारा ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार भ्रष्टाचार पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर कार्य कर रही है, और किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह संकल्पित है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ सदैव किसानों के साथ खड़े हैं और सामाजिक समरसता को ध्यान में रखते हुए किसी भी किसान का हक मरने नहीं दिया जाएगा। जनसुनवाई में उपस्थित सभी किसानों ने भाजपा नेता काशीराम गोदारा का आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा। अंत में उन्होंने कहा—सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास यही हमारी नीति है।












Leave a Reply