*भेल सेक्टर 1के रामलीला मंच पर अशोक वाटिका उजाड़ने के रोमांचकारी दृश्य ने बच्चों का मन मोहा*
डॉ. हिमांशु द्विवेदी
हरिद्वार। श्रीरामलीला समिति सेक्टर 1 भेल की रामलीला मंच पर कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति मे अशोक वाटिका मे हनुमान सीता संवाद और उसके पश्चात अशोक वाटिका उजाड़ने के दृश्य ने बच्चों का बहुत मनोरंजन किया बच्चों ने जमकर तालियां से कलाकार का उत्साह वर्धन किया। इसके पश्चात अशोक वाटिका उजाड़ने के बाद रावण के पुत्र मेघनाथ ने हनुमान को बंदी बनाकर रावण के समक्ष प्रस्तुत किया उसके पश्चात रावण ने हनुमान को मृत्युदंड देने की बात कही तो विभीषण ने रावण को रोक कर कहा की वानर को नहीं मारना चाहिए।
इस पर मेघनाथ ने उसके पूंछ में आग लगाने का परामर्श दिया और पूछ में आग लगाने के बाद हनुमान ने रावण की सोने की लंका को जलाकर राख कर दिया और रावण की प्रजा को भयभीत कर दिया। पूर्व राज्य मंत्री डॉ संजय पालीवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, अमरीक सिंह एवं महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अंजू द्विवेदी ने हनुमान की आरती कर लीला का शुभारंभ किया
इस मौके पर डॉ संजय पालीवाल ने कहा के इस कलयुग में रामलीला का मंचन करना कठिन बात है लेकिन भेल की सबसे पुरानी रामलीला जिसे आज 52 वर्ष हो गए ने भारतीय संस्कृति और धर्म को सजों के रखा हुआ है। प्रदीप चौधरी ने कहा की रामलीला से हमें सीख लेनी चाहिए की संबंधों को कैसे निभाया जाता है।
श्रीमती अंजू द्विवेदी ने कहा कि विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की विजय का त्यौहार है। जिसे हमें मिलजुल कर मनाना चाहिए और अपने बच्चों को श्री राम के द्वारा समाज मे किये गए कार्यों से अवगत कराना चाहिए। कलाकारों की प्रस्तुति एवं भाव पूर्ण अभिनय का तालियों से उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर संरक्षक डॉ हिमांशु द्विवेदी, अध्यक्ष अश्वनी कुमार, महासचिव राधेश्याम सिंह, कोषाध्यक्ष गौरव ओझा , वीरेंद्र नेगी , संजय वर्मा , सुबोध कुमार, धनंजय यादव, सोमदत्त कश्यप , राजकुमार यादव, राकेश पंवार , लीला के निर्देशक मुख्तार सिंह, मुख्य निर्देशक राकेश कुमार उपस्थित रहे।











Leave a Reply