ए.कुमार
अलीगढ़। अलीगढ़ के चर्चित बाइक शोरूम स्वामी अभिषेक गुप्ता की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी शूटर आसिफ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। वहीं एसएसपी ने इस हत्याकांड में साजिशकर्ता मुख्य आरोपी महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती पुरी ऊर्फ पूजा शकुन पांडेय पर भी अब 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस की कई टीमें सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी हैं। विदित हो कि 26 सितंबर की शाम को अलीगढ़ यूपी के कस्बा खैर के बाइक शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता की खेरेश्वर चौराहे पर सरेआम गोली मारकर हत्या की गई थी। इस हत्या में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडेय व उसकी पत्नी महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती पुरी पूजा शकुन पांडेय को नामजद करते हुए अज्ञात शूटरों से हत्या कराने का आरोप लगाया था। पुलिस पूर्व में अशोक पांडेय के अलावा एक शूटर मो. फजल को पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं 3 अक्टूबर को भी दूसरे शूटर आसिफ को भी दबोच लिया। इसके पास से हत्या में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक, तमंचा, कारतूस व हत्या की एडवांस सुपारी में से बचे हुए 12,400 रुपये बरामद किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर फरार साजिशकर्ता महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती पुरी ऊर्फ पूजा शकुन पांडेय पर भी एसएसपी स्तर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। महामंडलेश्वर उर्फ पूजा की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार दबिशें दे रही है। हत्या में महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती पुरी का नाम सामने आने पर अखाड़े में भी हड़कंप मच गया और महामंडलेश्वर को अखाड़े से बाहर निकल दिया है, जबकि उनके गुरु ने उनको पहले से ही बाहर निकल दिया था।











Leave a Reply