अवैध कॉलोनाइजरों को दी चेतावनी दोबारा काम शुरू किया तो होगा मुकदमा दर्ज: अंशुल सिंह
डॉ हिमांशु द्विवेदी
रुड़की। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की रुड़की शाखा ने अवैध कॉलोनियों पर कड़ा प्रहार करते हुए करीब 37 बीघा क्षेत्रफल में अलग-अलग क्षेत्रों में विकसित की जा रही है चार अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चला दिया। कुछ दिन पूर्व भी पांच अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चलाया गया था। वहीं बिना नक्शा पास कराए विकसित की जा रही है इन अवैध कॉलोनियों में निवेश करने वाले उपभोक्ताओं के करोड़ों रुपए फंस गए हैं।
वहीं प्राधिकरण ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि किसी भी अवैध कॉलोनी में निवेश ना करें, क्योंकि यहां नक्शा पास नहीं होता है और उपभोक्ताओं को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पाती है।बीते दिन सम्राट द्वारा खानपुर रोड़ तहसील भगवानपुर में 2से 3बीघा में विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा ध्वस्त किया गया। वहीं शहजाद द्वारा खानपुर रोड भगवानपुर में 15 बीघा में विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा ध्वस्त किया गया। एवं मनीष, क्रिकेट मैदान के अपोजिट तहसील भगवानपुर में लगभग 2 बीघा में विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा ध्वस्त किया गया।
इसी के साथ दिनांक प्रताप सैनी द्वारा क्रिकेट मैदान से आगे, तहसील भगवानपुर में लगभग 20 बीघा में विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा ध्वस्त किया गया।
अवैध कॉलोनी को विकसित करने वाले लोगों को विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि काम पुनः शुरू किया तो मुकदमा कायम किया जाएगा। वही आमजन से भी अपील की है कि वह इन अवैध कॉलोनी में अपना धन बर्बाद ना करें।












Leave a Reply