अमित कुमार
हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण पिछले कई दिनों से अवैध कॉलोनियों पर अपनी नजरें तिरछी किए हुए हैं के क्रम में आज अरविंद त्यागी/हितबद्ध व्यक्ति, शमशान घाट मुर्गा फार्म के बराबर में
इक्कड़ सराय रोड, हरिद्वार में स्थित अनाधिकृत भू-विन्यास को प्राधिकरण टीम द्वारा जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया। साथ ही साथ आज ही विपक्षी श्री खालिद व श्री शफाद कोयला गोदाम के पास
चोली भगवानपुर में लगभग 09- 10 बीघा में विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा ध्वस्त किया गया।











Leave a Reply