पतंजलि विश्वविद्यालय में ‘योग अनप्लग्ड – युवा महोत्सव 2025’ का आयोजन

Spread the love

 

रचनात्मकता और नवीनता के साथ परंपरा का सम्मिश्रण करने वाले राष्ट्रीय युवा-केंद्रित योग महोत्सव में कलात्मक प्रदर्शन और डिजिटल रचनात्मकता का उपयोग करके युवाओं को योग विज्ञान की शक्ति से जोड़ा जाएगा : डॉ. तोरन सिंह

देश के बड़े आध्यात्मिक व्यक्तित्व एवं राष्ट्रीय गणमान्य भी रहेंगे कार्यक्रम में उपस्थिति

अमित कुमार

हरिद्वार। आयुष मंत्रालय और CCRYN (केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद) के सहयोग से पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान संकाय के तत्वाधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘योग अनप्लग्ड – यूथ फेस्ट 2025’ का आयोजन होने जा रहा है। यह जानकारी प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ. तोरन सिंह ने दी।
डॉ. तोरन सिंह ने कहा कि महोत्सव में परम पूज्य स्वामी महाराज, परम श्रद्धेय आचार्य, पूज्या साध्वी देवप्रिया के आशीर्वाद के साथ आयुष अधिकारी और योग वैज्ञानिक भी उपस्थित रहेंगे, साथ ही देश के बड़े आध्यात्मिक व्यक्तित्व एवं राष्ट्रीय गणमान्य भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँगे। उन्होंने कहा कि 17 से 19 जून 2025 तक चलने वाले इस अनूठे युवा उत्सव का उद्देश्य योग के प्राचीन विज्ञान को नए, रचनात्मक और समकालीन तरीकों से युवा वर्ग के समक्ष प्रस्तुत करना है। इससे प्राचीन परंपरा और आधुनिकता के बीच की खाई को पाटने में सहायता मिलेगी। डॉ. तोरन ने कहा कि कार्यक्रम में कलात्मक प्रदर्शन और डिजिटल रचनात्मकता का उपयोग करके युवाओं को योग विज्ञान की शक्ति से जोड़ा जाएगा जिससे समग्र स्वास्थ्य और कल्याण के लिए दैनिक छात्र जीवन में योग के एकीकरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पाँच से अधिक प्रतिष्ठित कॉलेजों के भाग लेने की उम्मीद है, जिसमें 125 से अधिक छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं और प्रस्तुतियों में भाग लेंगे। कार्यक्रम की मुख्य विशेषता योग फ्यूजन डांस, योग ओलंपियाड, थीम आधारित स्किट और स्ट्रीट थिएटर (नुक्कड़ नाटक), सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, योग लघु फिल्म प्रतियोगिता (योग घिबली), एआई-संचालित योग वीडियो प्रतियोगिता, योग रील्स प्रतियोगिता (इंस्टाग्राम/यूट्यूब) आदि रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *