युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल ने मांगे आवेदन

Spread the love

अमित कुमार

हरिद्वार। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी बहादराबाद सोनू कुमार ने अवगत कराया है कि निदेशक युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, उत्तराखण्ड़ देहरादून के पत्र संख्या-716/दो-लेखा-3979/2023-24, दिनांक 10 जुलाई, 2023 के द्वारा युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अनुभाग उत्तराखण्ड़ शासन के पत्र संख्या-28/VI-42021-51 (05) 16, दिनांक 25 जनवरी, 2021 का अनिवार्यतः पालन करते हुए ग्रामीण खेलकूद एवं स्वास्थ्य सवंर्द्धन योजना अन्तर्गत विभाग द्वारा राज्य में निर्मित / संचालित मिनी स्टेडियम-इण्डोर हॉल, व्यायामशाला, खेल मैदान के संचालन के साथ-साथ खेल महाकुम्भ के आयोजन एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रशिक्षण आदि खेल गतिविधियों के संचालन के सम्बन्ध में प्रत्येक विकासखण्ड में उक्त योजना के क्रियान्वयन हेतु 18 से 42 वर्ष (01 जुलाई, 2023) के 01-01 खेल प्रशिक्षक पद पर तैनाती (प्रान्तीय रक्षक दल स्वयं सेवक के रूप में मानदेय के आधार पर) पूर्णतः अस्थायी रूप से बजट की उपलब्धता के अनुसार की जानी है। जिसमें पी०आर०डी० स्वयं सेवकों को प्राथमिकता दी जायेगी। पी०आर०डी० स्वयं सेवक उपलब्ध न होने पर अन्य अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।
खेल प्रशिक्षक के चयन हेतु योग्यता निम्न प्रकार है :-
(क) अनिवार्य अर्हता
(ख) विकासखण्ड स्तर पर चयन का मानक
1. आयु 18 से 42 वर्ष (01 जुलाई, के मान्य
2. राज्य के मान्यताप्राप्त किसी विद्यालय से कम से कम हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
3. उत्तराखण्ड राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
4. प्रशिक्षण चयन हेतु आवेदन, अभ्यर्थी जो जिस विकासखण्ड़ का है उसी विकासखण्ड़ के लिए आवदेन करेंगा। नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले अभयर्थी अपने विकासखण्ड़ से ही आवेदन करेगा।
प्रशिक्षकों का चयन विकासखण्ड स्तर पर क्रमशः निम्न मानकों के अनुसार किया जाएगा।
सर्वप्रथम NIS
विकासखण्ड में NIS अभ्यर्थी न मिलने पर BP.ED
विकासखण्ड में BP.ED न मिलने पर अन्तराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं पर पदक प्राप्त।विकासखण्ड में अन्तराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता अभ्यर्थी न मिलने पर राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगितओं में पदक प्राप्त। विकासखण्ड में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता न मिलने पर राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त। विकासखण्ड में राज्य स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में पदक विजेता न मिलने पर सेना व अर्द्धसैनिक बलों से सेवानिवृत्त ऐसे जवान जो खेल एवं खेल प्रशिक्षण में दक्षता के सम्बन्ध में सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर। विकाखण्ड में उक्त सेवानिवृत्त जवान उपलब्ध न होने पर जनपद स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त। विकासखण्ड में जनपद स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता अभ्यर्थी न मिलने पर विकासखण्ड स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त।
उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि विकासखण्ड़-बहादराबाद में रिक्त हुए 01 खेल प्रशिक्षक के सापेक्ष इच्छुक अभ्यर्थी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी कार्यालय बहादराबाद में आवेदन पत्र दिनांक 24.11.2025 के उपराह्न 05:00 बजे तक जमा करा सकते है, उक्त समायावधि के उपरान्त कोई भी आवदेन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *