सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्व.कंटूराम कश्यप और वरिष्ठ पत्रकार राव इमरान के बेटे की मृत्यु पर शोक जताया

Spread the love

अमित कुमार

हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत  थीथकी कवायदपुर नेपाल सिंह कश्यप पूर्व राज्य मंत्री के आवास पर पहुंचे उन्होंने नेपाल सिंह के पित स्व. कंटूराम कश्यप के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनकी दीर्घायु 107 वर्ष की प्राप्त होने का सबसे बड़ा रहस्य बताया कि वह सात्विक भोजन करते थे और उनके द्वारा अपने जीवन में किसी प्रकार अंडा मांस मछली का सेवन नहीं किया गया यही उनके लंबे जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है ग्राम प्रधान कुलदीप द्वारा  सांसद के सम्मुख केंटूराम कश्यप की स्मृति में शताब्दी द्वारा बनाए जाने की मांग की गई वहीं दूसरी ओर किसानों ने जंगली जानवरों से फसल के नुकसान को समाप्त करने के लिए सांसद से गुहार लगाई जिस पर सांसद ने वन विभाग से के कर्मचारियों से मिलकर किसानों के नुकसान के बचाव के लिए उचित कदम उठाने की बात कही। सांसद के साथ अभय रावत, संजय पाल ,पनियाला मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार,झबरेड़ा से सुबोध कुमार मंडल अध्यक्ष, जितेंद्र नेगी निवर्तमान पार्षद रुड़की ,डॉक्टर अर्जुन, सचिन चौधरी झबरेड़ी कला डायरेक्टर दूध संघ हरिद्वार, सोशल मीडिया प्रभारी अजय कश्यप ,पप्पू कुमार, सागर कुमार, महेश, जोगिंदर बबलू सतपाल वेदपाल ओमपाल उपेंद्र शिव कुमार, धर्मेंद्र कश्यप,आदित्य, मास्टर पंकज आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे । सांसद श्री रावत ने नेपाल सिंह के आवास पर जाकर उनके परिवार जनों से भी बात की और इस गहरे दुख में परिवार के साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। नेपाल सिंह के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह का हृदय से आभार और धन्यवाद प्रकट किया गया उसके साथ-साथ उपस्थित सभी मेहमानों का भी हृदय से आभार और धन्यवाद प्रकट किया। वहीं सांसद ने दैनिक राइट बुलेटिन के संपादक राव इमरान के बड़े बेटे की सड़क दुर्घटना के कारण हुई दर्दनाक मौत पर भी दुख प्रकट किया और मोबाइल पर राव इमरान से बात करते हुए उनका ढांढस बंधाते हुए बड़े दुख की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *