सृष्टि चक्र हरिद्वार एवं 3N न्यूज़ नेटवर्क को सिन्धी समाज श्री डूंगरगढ़ (बीकानेर) ने किया सम्मानित

Spread the love

सृष्टि चक्र हरिद्वार एवं 3N न्यूज़ नेटवर्क को सिन्धी समाज श्री डूंगरगढ़ (बीकानेर) ने किया सम्मानित

पंकज कुमार जोशी
श्री डूंगर गढ़। सिन्धी समाज युवा मीडिया प्रभारी रवि रिझवानी ने बताया कि श्री झूलेलाल चालीसा महोत्सव 29 वें दिन श्रीझूलेलालजी मंदिर सिन्धी कालोनी श्रीडूंगरगढ़ में धूमधाम के साथ सिन्धी समाजसेवी और बच्चों को सम्मानित किया गया सिन्धी पंचायत द्वारा सृष्टि चक्र हरिद्वार और 3N न्यूज़ के उत्कर्ष कार्य के लिए हमारे संवाददाता एवं एंकर आर. के. जोशी सम्मानित सिन्धी समाज युवा मीडिया प्रभारी रवि रिझवानी ने बताया कि हमारे धर्म नगरी श्रीडूंगरगढ़ में पहली बार श्रीझूलेलालजी मंदिर में हमारे *राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं प्रभारी राजस्थान (सदस्यता ) रिपोर्टर झारखण्ड प्रहरी, सृष्टि चक्र हरिद्वार, सह संपादक नोहर सन्देश, और झारखण्ड प्रहरी एवं सृष्टि चक्र का पूरा बीकानेर संभाग 3एन न्यूज़ नेटवर्क के मुख्य एंकर और वी. बी. एन.न्यूज़ नेटवर्क के संवाददाता आर.के.जोशी, धर्मपत्नी चंदा देवी,बहन पूर्णिमा देवी,भांजा संजय चूरा के साथ और उनको सम्मानित किया गया। उन्होंने सिन्धी समाज की अच्छाइयों पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए। सिंधी समाज ने जो सम्म्मान दिया है उसके लिए आभार व्यक्त करता हूँ तथा पूरे सिंधी समाज का शुक्रगुजार हूँ आप सभी से मिलकर एक अद्भुत एवं विलक्षण आत्मिक ख़ुशी मिली है।
*साध मुकेशजी द्वारा सिन्धी पंचायत के हाथों से जो पुरे श्रीझूलेलालजी चालीसा महोत्सव मेहनत,लगन से कार्यक्रम का शोभा बढा रहें सिन्धी समाजसेवी मुरलीधरजी संगवानी, अशोक गुरनाणी, मीनाक्षीजी मोरवानी और सिन्धी समाज युवा मीडिया प्रभारी रवि रिझवानी को सम्मानित किया गया*
भूटान से संदेश आया प्रीतम मोरवानी ने दो शब्द कहा सिन्धी पंचायत और सिन्धी समाज युवा मिडीया प्रभारी रवि रिझवानी की तारीफ करी।
*सबसे पहले आप सभी को जय झूलेलाल पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कॉलोनी श्रीडूंगरगढ़ में श्रीझूलेलाल जी का चालीसा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है आज 30 दिन हो जायेगे।

मैं लगातार ये सारे वीडियो भाई रवि रिझवानी मीडिया प्रभारी द्वारा हमें प्राप्त होते है मुझे खुशी होती है की हमारे सम्पूर्ण समाज के छोटे बड़े बुजुर्ग बच्चे सभी इसमें हिस्सा लेते हैं कितनी शक्ति है अपने समाज की एकता में रात को मैं सारे वीडियो भाई रवि रिझवानी द्वारा जो भेजे जाते हैं सभी देखता हूं भाई रवि रिझवानी को में विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहता हूं, बहुत टाइम और मेहनत का काम है भाई रवि अपना समय निकाल कर समाज को अपनी सेवाएं दे रहे हैं एकबार फिर मेरा भाई रवि को हृदय से धन्यवाद मुझे उम्मीद है आप आगे भी अपनी सेवाएं जारी रखेंगे मैं बहुत मिस करता हूं श्रीडूंगरगढ़ को अगर हम वहां होते तो हम भी महोत्सव का हिस्सा बनते वीडियो देखकर ही संतोष कर लेता हूं। सभी पूज्य सिंधी पंचायत श्रीडूंगरगढ़ को मेरा जय झूलेलाल,*
*(प्रीतम मोरवानी) phuentsholing,(भूटान)*
सिन्धी समाजसेवी महिलाओं, मुरलीधर संगवानी, मोहनलाल खट्टनाणी, किशोर खट्टनाणी, कमल किशोर गुरनाणी ने झूलेलाल भजन गाये मनोज थदानी ने झूलेलाल प्रश्नोत्तर प्रस्तुत किया। उसके बाद झूलेलाल माला, चालीसा,आरती,भोग,जूस के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *