अमित कुमार। हरिद्वार । शिवसेना प्रदेश प्रमुख देवभूमि उत्तराखंड देवेंद्र प्रजापति ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि भाजपा ज्वाइन कर चुनाव की आड़ में मेला लैंड की अरबों की जमीन को खुर्द-बुर्द करने का षड्यंत्र चल रहा है
सम्मानित पत्रकार बंधुओं
जैसा कि आपकी जानकारी में है कि भोपतवाला क्षेत्र में दुधाधारी चौक स्थित कुंभ मेला लैण्ड की 56 बीघा जमीन शहर के चर्चित व्यवसाई तोष जैन व उसकी पत्नी मोनिका जैन अवैध रूप खुर्द-बुर्द करने का उक्त दंपति वर्षो से प्रयास करती आ रही हैं। भोपतावाला दूधाधारी स्थित 56 बीघा जमीन पर शासन-प्रशासन कुंभ एवं अर्धकुंभ पवित्र सावन मास में टेंपरेरी बस अड्डा जैसी व्यवस्थाएं सम्पन्न होती आई हैं।
पत्रकार बंधुओं तोष जैन और मोनिका जैन पर दूधाधारी चौक स्थित अरबों की संपत्ति को अवैध तरीके से बेचे जाने की तैयारी कर रही हैं वह धार्मिक मठ की संपत्ति हैं उक्त धार्मिक संपत्ति को खरीद-फरोख्त किए जाने के लिए क्रेता- विक्रेता ने माननीय जिला न्यायालय हरिद्वार की अनुमति भी प्राप्त नहीं की हैं। जबकि नियमानुसार उक्त मठ की धार्मिक संपत्ति की खरीद-फरोख्त के लिए माननीय न्यायालय से अनुमति लिया जाना अनिवार्य हैं। इसलिए उक्त संपत्ति पर अभी तक जितनी रजिस्ट्री हुई वह अमान्य एवं शून्य हैं। उपरोक्त संपत्ति पर न्यायालय हरिद्वार में कई वाद विचाराधीन हैं। उपरोक्त भूमि सरकारी अभिलेखों में मेला लैण्ड के नाम से दर्ज हैं। और विश्वव्यापी कुंभ अर्ध कुंभ में उक्त स्थान पर श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग एवं थाने टेंपरेरी बस अड्डा आदि का अस्थाई निर्माण किया जाता रहा हैं। फिलहाल भी सभी नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए तो मोनिका जैन द्वारा जमीन पर बाउंड्री का प्रयास चल रहा है एवं टीन लगाकर कवर्ड भी कर लिया गया है हमारी मांग हैं कि उक्त मौका निरीक्षण जिला प्रशासन से जमीन को खुर्द -बुर्द किए जाने से रोकने की मांग करते हुए मामले में जांच कर मेला लैण्ड एवं धार्मिक संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने वाले उक्त दंपति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते है।
दूधाधारी चौक स्थित करोड़ों की भूमि फिर चर्चाएं हुई गर्म











Leave a Reply