आर. के. जोशी
श्री डूंगरगढ़। सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2006 के 10वीं बैच के विद्यार्थियों ने अपने गुरूजनों का सम्मान किया। विद्यार्थी दल ने बैंड बाजों के साथ गुरूजनों का स्वागत किया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के संस्थापक मदनलाल चूरा व धनपतराय चूरा के चित्रों पर पुष्पाजंलि अर्पित कर किया गया। गुरू वंदना की गई। छात्र कार्यक्रम में शामिल हुए व छात्राएं कार्यक्रम से लाइव जुड़ी।
सभी गुरूओं का फुलमाला व साफा पहना कर सम्मान किया गया। गुरूजनों ने विद्यार्थियों का आभार जताते हुए विभिन्न व्यवसायों से जुड़े विद्यार्थियों के साथ जीवन अनुभव साझा किए। वक्ताओं ने जीवन में सरल, सहज व वास्तविक बनकर जीवन को पूर्णता देने की प्रेरणा दी। वहीं छात्र वक्ताओं ने स्कूल परिसर की स्मृतियों को ताजा किया।












Leave a Reply