औरंगाबाद।औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड महाराजगंज पंचायत के यूट्यूबर रंजीत कुमार पासवान की आज दिन में गोली मार के हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजीत स्थानीय स्तर पर कंपाउंडर का भी काम करता था.आज दिन में लगभग 11:30 बजे अपराधियों ने उन्हें रोका और सर में गोली मार दी। रंजीत की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।











Leave a Reply