प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा सत्यापन अभियान स्वागत योग्य कदम: सुनील सेठी

Spread the love

 

अमित कुमार

हरिद्वार। इसी के तहत हरकी पोड़ी क्षेत्र समेत घाटों के आस पास भी हो बड़े स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित। महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी एवं अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक ने बड़े स्तर पर चलाए जा रहे सत्यापन अभियान पर हरिद्वार वरिष्ट पुलिस अधीक्षक एवं जिला अधिकारी का जताया आभार जल्द मुलाकात कर जताएंगे आभार। इसी तरह तेजी से सत्यापन अभियान जारी रखने की मांग के साथ दिया हर संभव सहयोग का आश्वासन। इस अवसर पर महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि जिस प्रकार से बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान की शुरुवात हरिद्वार जिला प्रशाशन द्वारा की गई वो बधाई योग्य कदम है इस अभियान के तहत असामजिक तत्वों की पहचान होने से शहर में बड़े स्तर पर भविष्य के लिए सुरक्षात्मक पहल है जिस पर हम सभी शहरवासियों व्यापारियों एवं अन्य संस्थाओं की तरफ से आपका आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में इस अभियान को ओर तेजी से चलाए जाने रखने की मांग करते है और हर स्तर से इस अभियान में आपको सहयोग प्रदान करेंगे। इसमें एक मुख्य विषय इस अभियान को हरकी पोड़ी के आस पास का संपूर्ण क्षेत्र पार्किंग स्थल के आस पास, उतरी हरिद्वार के मध्य हरिद्वार के बीच के संपूर्ण गंगा घाटों किनारे सहित अपार्टमेंट्स सोसायटियों में भी विशेष रूप से चलाए जाने की जिला प्रशाशन से मांग करते है अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हरिद्वार की शांत फिजाओं में बढ़ते असमाजिक तत्वों की पहचान ओर उन्हें शहर से प्रदेश की सीमाओं से बाहर भेजना चाहिए जिसके लिए सत्यापन अभियान सबसे मजबूत अभियान है जिसमें हर स्तर तक असमाजिक तत्वों की पहचान संभव है जिसके लिए हम जिला पुलिस प्रशाशन के साथ है हरकी पोड़ी क्षेत्र की सुरक्षा के हिसाब से वहा बढ़ते फक्कड़ भिखारी के रूप में असमाजिक तत्वों को भी वहां से हटाया जाना अति आवश्यक है संपूर्ण हरकी पोड़ी के आस पास का क्षेत्र गंगा घाट इन असमाजिक तत्वों से मुक्त करवाए जाए।हमें आशा है कि हरकी पैड़ी क्षेत्र की सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से प्रशाशन द्वारा ठोस कदम उठाए जाएंगे।।आभार जताने वालो में मुख्य रूप से प्रीत कमल, पंकज माटा, मनोज ठाकुर, अनिल कोरी, महेश कालोनी, राजू जोशी, एस के सैनी, राकेश सिंह, रवि बांगा, एस एन तिवारी, सचिन अग्रवाल, आशीष शर्मा,भूदेव शर्मा, धर्मपाल सिंह, सोनू चौधरी रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *